साड़ी पहने दिखाई दिए अक्षय कुमार, नवरात्रि के मौके पर फिल्म लक्ष्मी बम से चौंकाने वाला पोस्टर किया शेयर
इस फिल्म अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी भी दिखाई देंगी. इस इस फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस कर रहे हैं. राघव ने ही इसके ओरिगनल फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ उसमें एक्टिंग भी की थी.
नवरात्रि (Navratri) के इस खास पर्व के मौके पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्म लक्ष्मी बम (Laxmmi Bomb) से अपना बेहद ही खतरनाक लुक सामने लाया है. जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाए. इस लुक में अक्षय बेहद ही खतरनाक दिखाई दे रहे हैं. दरअसल अक्षय कुमार ने महिला गेटअप धारण कर रखा है. लाल कलर की साड़ी और बड़े से टिके में मां दुर्गा की मूर्ति के साथ खड़े अक्षय कुमार का ये लुक हैरान करने वाला है. दरअसल अक्षय कुमार ने कुछ दिन पहले फिल्म लक्ष्मी बम से अपना लुक सामने लाया था. जिसके बाद उनके इस फिल्म की चर्चा होने लगी थी. लेकिन अब नवरात्रि के मौके पर अक्षय कुमार ने फिल्म से अपना ये लुक सामने लाया है.
इस लुक को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा कि नवरात्रि के मौके पर मैं फिल्म लक्ष्मी बम से अपना लुक सामने रहा हूं. ऐसे में अब उत्साहित और नर्वस दोनों ही हूं. लेकिन लाइफ वहीं जो हमें हमारे कम्फर्ट जोन से बाहर ले जाती हैं. हैं ना?
आपको बता दे कि इस फिल्म अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी भी दिखाई देंगी. इस इस फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस कर रहे हैं. राघव ने ही इसके ओरिगनल फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ उसमें एक्टिंग भी की थी. ये फिल्म 5 जून 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.