अक्षय कुमार ने अपनी मां के साथ शेयर किया ये खूबसूरत Video, शूटिंग के बीच ऐसे बिता रहे हैं वक्त 

अक्षय कुमार अपने मॉम से बेहद क्लोज हैं और ये बात उनके लेटेस्ट वीडियो में भी देखने को मिलती है. अक्षय ने आज सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो लंदन की सड़कों पर अपनी मां के साथ टहलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में अक्षय और उनकी मॉम के बीच का खूबसूरत बॉन्डिंग साफ देखा जा सकता है.

अक्षय कुमार और उनकी मॉम (Photo Credits: Twitter)

अक्षय कुमार अपने मॉम से बेहद क्लोज हैं और ये बात उनके लेटेस्ट वीडियो में भी देखने को मिलती है. अक्षय ने आज सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो लंदन की सड़कों पर अपनी मां के साथ टहलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में अक्षय और उनकी मॉम के बीच का खूबसूरत बॉन्डिंग साफ देखा जा सकता है.

अक्षय ने कुमार ने इस वीडियो को शेयर करके कैप्शन दिया, "लंदन में मां के साथ वक्त बिताने के लिए शूटिंग के बीच समय निकाला. आप अपनी जिंदगी में चाहे जितना व्यस्त हो और आगे बढ़ रहे हो लेकिन ये कभी मत भूलना कि वो भी बूढ़े हो रहे हैं. इसलिए जब तक ऐसा हो सके उनके साथ वक्त बिताओ."

अक्षय कुमार से पहले इसी तरह विदेश से सलमान खान का भी एक वीडियो सामने आ चुका है जिसमें देखा गया कि वो अपनी मां का हाथ पकड़कर टहलने निकले हैं. फिल्म 'भारत' की शूटिंग के दौरान सलमान के साथ उनकी मां भी उनके साथ मौजूद थी.

बात करें फिल्मों की तो अक्षय हाल ही में फिल्म 'मिशन मंगल' में नजर आए थे. इस फिल्म के बाद अब वो अपने अगले प्रोजेक्ट 'लक्ष्मी बम' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Share Now

\