Video: अक्षय कुमार ने भारत को छोड़कर कनाडा को बताया अपना असली घर, भड़के ट्विटर यूजर्स
अक्षय कुमार ने कहा कि बॉलीवुड से रिटायर होने के बाद वो अपनी पूरी संपत्ति लेकर कनाडा में आकर बस जाएंगे
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के उन कलाकारों में से हैं जिन्हें अपने खिलाड़ी एटीट्यूड के लिए भी जाना जाता है. अक्षय ने बॉलीवुड में अब तक देशभक्ति से जुड़ी कई ऐसी फिल्में बनाई जिसके चलते लोग उन्हें वतनपरस्त व्यक्ति के रूप में भी देखने लगे. लेकिन अब इंटरनेट पर अक्षय कुमार का एक वीडियो वायरल हो चला है जिसके चलते लोग न सिर्फ उनकी नागरिकता बल्कि उनकी देशभक्ति पर भी सवाल उठा रहे हैं.
दरअसल, ट्विटर पर अक्षय का एक पुराना वीडियो देखने को मिला है जिसमें वो टोरंटो (Toronto) में अपने एक इवेंट के दौरान कह रहे हैं, "मैं आपको ये जरूर बताना चाहूंगा कि ये मेरा घर है. टोरंटो मेरा घर है. एक बार मैं इस इंडस्ट्री से रिटायर हो जाऊं मैं यहां वापस लौट आऊंगा और यही रहूंगा."
अब अक्षय के इस बयान के चलते ट्विटर पर नया विवाद उठ खड़ा हुआ है. लोग ये कहकर भड़क उठे हैं कि अक्षय ने भारत में रहकर नाम कमाया और अब वो टोरंटो (कनाडा) का गुणगान कर रहे हैं. लोगों ने ये भी कहा कि अक्षय ने अपनी फिल्मों के जरिए देशभक्ति बेच-बेचकर देश का पैसा टोरंटो ले जाने का प्लान बना रखा है. उनका असली चेहरा अब सामने आ गया है.
इसी तरह से इंटरनेट पर अब कई सारे ट्वीट्स देखने को मिले हैं जिसके चलते अक्षय एक बार फिर इंटरनेट पर सवालों के घेरे में आ गए हैं.