Troll: फैंस को नहीं पसंद आया अक्षय कुमार ये नया लुक, कहा, ‘चार्ली चैपलिन लग रहे हो’
अक्षय कुमार की इस फोटो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर इसकी खिल्ली उड़ाई और कुछ इस तरह से रिएक्ट किया है
अक्षय कुमार ने 18 जुलाई, बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर निर्देशक रीमा कागटी के साथ एक फोटो शेयर की. इस फोटो में अक्षय बेहद अलग अंदाज में नजर आए. अक्षय ने अपनी मूछों को ट्रिम कर रखा था और उनका लुक कॉमेडियन चार्ली चैपलिन से काफी हद तक मिलता-जुलता नजर आ रहा है. इस फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5 लाख से भी लाइक्स मिल चुके हैं.
फोटो को शेयर करके अक्षय ने लिखा, “ये किसपर ज्यादा बेहतर लग रहा है?”
अक्षय का ये फोटो बड़ा ही मजेदार है और देखने में काफी फनी भी है. वैसे तो अक्षय ने मजाक के तौर पर इस फोटो को फैंस के साथ शेयर किया है लेकिन लोगों को अब उनका ये लुक बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा है. फोटो को देखने के बाद लोगों ने इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं.
कुछ लोगों ने फोटो को देखने के बाद इसकी तुलना चार्ली चैपलिन से की तो वहीं कुछ फैंस ने कहा कि ये तो जेठालाल जैसे दिख रहे हैं.
आपको बता दें कि अक्षय जल्द ही रीमा कागटी की फिल्म ‘गोल्ड’ में नजर आएंगे. ऐसे में वो रीमा के साथ इस फिल्म को लेकर जोरों शोरों से काम कर रहे हैं.
मजे की बात ये है कि ‘गोल्ड’ आनेवाली 15 अगस्त को जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के साथ रिलीज हो रही है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इन दो फिल्मों के बीच अपनी जगह कायम करने के लिए युद्ध होगा. लेकिन कौनसी फिल्म विजयी साबित होगी ये तो आनेवाला वक्त ही बताएगा.