अक्षय कुमार ने 25 करोड़ का दान करने के बाद BMC को दिया 3 करोड़ रूपए, ये थी बड़ी वजह 

अक्षय कुमार ने साबित कर दिया है कि असल जिंदगी में भी वो खिलाड़ी है और दरयादिली सीखना है तो की उनसे सीखे. कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहे देश को 25 करोड़ रूपए का दान देकर अक्षय ने मनावता की मिसाल कायम की थी. अब खबर आ रही है कि उन्होंने मुंबई महानगरपालिका को 3 करोड़ का और दान दिया है.

अक्षय कुमार (Photo Credits: Instagram)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने साबित कर दिया है कि असल जिंदगी में भी वो खिलाड़ी है और दरयादिली सीखना है तो की उनसे सीखे. कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहे देश को 25 करोड़ रूपए का दान देकर अक्षय ने मनावता की मिसाल कायम की थी. अब खबर आ रही है कि उन्होंने मुंबई महानगरपालिका (Mumbai Municipal Corporation) को 3 करोड़ का और दान दिया है. ये दान उन्होंने बीएमसी (BMC) को इसलिए दिया है ताकि कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए वें पीपीई मास्क (PPE Masks) और रैपिड टेस्टिंग किट्स (Rapid Testing Kits) बनवा सकें.

आज अक्षय की प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी है. इसका मतलब ये कि अक्षय ने कोरोना वायरस से लड़ाई की इस घड़ी में कुलमिलाकर 28 करोड़ रूपए का दान दिया है. इसी के साथ अक्षय कोरोना वायरस से इस लड़ाई में आर्थिक सहयोग देने सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस संग लड़ाई में अक्षय कुमार उतरे मैदान में, प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपए करेंगे दान

आपको बता दें कि अक्षय के अलावा सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, वरुण धवन समेत कई बड़े कलाकारों ने इसके लिए दान किया है. ये दान प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में किया है.

इसके अलावा ये गरीब और जरुरतमंदों को अनाज और अन्य चीजें वितरित करके भी अपना सहयोग दे रहे हैं. देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार ने यहां 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी जिसे बढ़ाए जाने की भी आशंका जताई जा रही है.

Share Now

\