Akanksha Dubey suicide case: आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले में आरोपी गायक समर सिंह का हुआ मेडिकल, 2 लोगों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस
वाराणसी पुलिस ने भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में नामजद दो भोजपुरी गायकों समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. आकांक्षा 26 मार्च को सारनाथ के होटल सुमेंद्र रेजीडेंसी में अपने कमरे में मृत पाई गई थीं.
वाराणसी, 7 अप्रैल : वाराणसी पुलिस ने भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में नामजद दो भोजपुरी गायकों समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. आकांक्षा 26 मार्च को सारनाथ के होटल सुमेंद्र रेजीडेंसी में अपने कमरे में मृत पाई गई थीं. 12 दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं कर पाई है.
सहायक पुलिस आयुक्त, सारनाथ, ज्ञान प्रकाश राय ने कहा, हमने दोनों आरोपियों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं, हालांकि अब तक उनका पता नहीं लगाया जा सका है. एक्ट्रेस के मृत पाए जाने से कुछ घंटे पहले वह इंस्टाग्राम पर लाइव हुईं और सिसकती नजर आईं. मृतका की मां मधु दुबे ने 27 मार्च को भोजपुरी गायकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उसने आरोप लगाया कि आकांक्षा ने समर के साथ तीन साल तक काम किया, लेकिन उसने उसे एक पैसा नहीं दिया. यह भी पढ़ें : Danish Kaneria Wish On Hanuman Jayanti: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने हनुमान जयंती की दी बधाई, देखें Tweet
उसने प्राथमिकी में कहा, समर पर उसके तीन करोड़ रुपये बकाया थे और जब आकांक्षा इसके लिए कहती थी, तो समर उसे प्रताड़ित करता था और उसकी पिटाई करता था. जब भी वह अन्य कलाकारों के साथ काम करने की कोशिश करती थी, तो वह उसे परेशान करता था. मधु दुबे ने मामले में शीघ्र न्याय सुनिश्चित करने के अनुरोध के साथ पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की थी.