1971 वॉर के स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक पर बनेगी फिल्म, ये एक्टर निभाएंगे रोल
अजय देवगन और स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक, (Facebook)

1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई हुई थी और इस लड़ाई में स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक (Squadron Leader Vijay Karnik) ने अहम भूमिका निभाई थी. विजय कार्णिक पर फिल्म बन रही है और इस फिल्म का नाम ‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’ ('Bhuj- The Pride Of India') होगा. फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभाएंगे. अभिषेक दुधैया फिल्म के डायरेक्टर और राइटर हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर टी सीरिज के मालिक भूषण कुमार हैं. फिल्म की शूटिंग कब से शुरू होगी और रिलीज कब होगी इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है.

‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’ फिल्म के बारे में जानकारी खुद अजय ने ट्विटर पोस्ट के जरिए दी है. जंग के दौरान विजय कार्णिक भुज एयरपोर्ट के इंचार्ज थे. यहीं से इंडीयन एयरफोर्स के विमान पाकिस्तान के नापाक इरादों उसे तबा को नेस्तोनाबूद कर रहे थे. लड़ाई के दौरान पाकिस्तानी सेना ने भुज की एयरस्ट्रिप पर बम गिराकर उसे तबाह कर दिया था. जिसके बाद स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक ने 300 महिलाओं की मदद से एयरस्ट्रिप को फिर से ठीक किया. ताकि विमानों का संचालन फिर से हो सके और इंडियन एयरफोर्स पाकिस्तान को मात दे सके. स्क्वाड्रन लीडर के इस कदम से भारत को 1971 की जंग में जीत मिली.

यह भी पढ़ें: फिल्म 'इंशाअल्लाह' के लिए सलमान खान और संजय लीला बंसाली 20 साल बाद आए साथ

आपको बता दें कि अजय देवगन फिल्म ‘तानाजी- द अनसंग वॉरियर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये फिल्म  22 नवंबर 2019 को रिलीज होगी. यह फिल्म मराठा साम्राज्य के सेनापति तानाजी मालसुरे के जीवन पर आधारित है. काफी सालों बाद अजय देवगन और उनकी पत्नी काजोल दोनों इस फिल्म में साथ काम करते हुए नजर आएंगे.