ऐश्वर्या राय बच्चन ने दोहा में आयोजित एक फैशन इवेंट में हिस्सा लिया. यहां वो मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए शो स्टॉपर के रूप में नजर आईं. ऐश्वया को कंपनी देने उनके साथ उनकी लाड़ली बेटी आराध्या बच्चन और उनकी मॉम वृंदा राय भी मौजूद हैं.
ऐश्वर्या यहां रेड और वाइट शिनिंग कलर ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस इवेंट से सोशल मीडिया पर कई सारी फोटोज देखने को मिली हैं. ऐश्वर्या खुद भी अपनी फोटोज और वीडियोज को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं.
एक तरफ जहां ऐश्वर्या इस इवेंट को एन्जॉय कर रही हैं वहीं उनकी आराध्या भी अपनी मॉम के साथ यहां हैप्पी टाइम स्पेंड कर रही हैं.
ऐश्वर्या यहां जब फैशन रैंप पर उतरीं तो वो किसी परी से कम नहीं लग रहीं थी. फोटोज देखकर ही पता चलता है कि ऐश्वर्या के चलते इस इवेंट की रौनक और भी बढ़ गई.
इस इवेंट की इन खास तस्वीरों पर भी डालें एक नजर.
View this post on Instagram
Gorgeous😍 @aishwaryaraibachchan_arb walks the ramp for @manishmalhotra05 couture show in Doha.
मजे की बात ये है कि ऐश्वर्या के बाद आराध्या ने भी यहां रैंप वॉक किया. इसका एक क्यूट वीडियो भी देखने को मिला है.
बता दें कि इस इवेंट पर मनीष मल्होत्रा ने अपना नया फैशन कलेक्शन पेश किया जिसके लिए ऐश्वर्या बतौर शो स्टॉपर नजर आईं. बात करें फिल्मों की तो हाल ही में ऐश्वया अनिल कपूर के साथ फिल्म 'फन्ने खान' में नजर आईं थी.