इवेंट में डांस करते नन्हे ऋतिक रोशन का ये वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप, मां ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
एक बेहतरीन और हैंडसम एक्टर होने के साथ ऋतिक रोशन आज एक बेहतरीन डांसर भी है. लेकिन आपको बता दे कि ऋतिक ने डांस में ये महारत फिल्मों में आने के दौरान नहीं सीखी है बल्कि वो तो पैदाइशी डांसर हैं.
कहते है पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ भी ऐसा ही हैं. ऋतिक रोशन आने वाले स्टार है ये बात शायद उनके घर का हर एक सदस्य जानता होगा. क्योंकि ऋतिक बचपन से बेहद ही टैलेंटेड रहे हैं. इसका एक बड़ा सबूत सामने आया है. दरअसल ऋतिक रोशन के डांस के आज पूरे देश में दीवाने हैं. एक बेहतरीन और हैंडसम एक्टर होने के साथ ऋतिक रोशन आज एक बेहतरीन डांसर भी है. लेकिन आपको बता दे कि ऋतिक ने डांस में ये महारत फिल्मों में आने के दौरान नहीं सीखी है बल्कि वो तो पैदाइशी डांसर हैं. इस बात का खुलासा है एक वीडियो से.
दरअसल ये वीडियो ऋतिक रोशन के बचपन का है. जिसे उनकी मां पिंकी रोशन (Pinkie Roshan) ने शेयर किया है. ये वीडियो ऋतिक रोशन के बचपन का है. जहां वो एक फैमिली फंक्शन में स्टेज पर अपने नच से सबको समोहित करते दिखाई दे रहे हैं. ब्लू शर्ट और वाईट पैंट में पहचान ना आ रहे हैं ऋतिक रोशन इस वीडियो में बेफिक्र होकर डांस कर रहे हैं.
आपको बता दे कि फिल्म कल हो ना हो से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले ऋतिक रोशन ने ना केवल अपने लुक और अभिनय से ही सभी को दीवाना बनाया था बल्कि डांस से भी सभी को हैरान कर दिया था. फिल्म में ऋतिक को देखते ही लोग समझ गए थे वो लंबे रेस के घोड़े हैं. इक पल का जीना गाने में तो ऋतिक का डांस स्टेप आज भी याद किया जाता हैं.
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म वॉर में टाइगर श्रॉफ जैसे यंग और एनर्जी से भरे एक्टर के आगे ऋतिक रोशन कही से कम नजर नहीं आए. फिल्म के गाने जय जय शिव शंकर में तो वो डांसिंग के मामले में टाइगर को पछाड़ते दिखाई देते हैं.