सोनू सूद के बाद अब मनोज बाजपेयी ने की अभिनेता अनुपम श्याम की मदद, ICU में चल रहा है एक्टर का इलाज
मनोज वाजपेयी (Photo Credits: Instagram)

टीवी और बॉलीवुड में काम कर चुके दिग्गज अभिनेता अनुपम श्याम (Anupam Shyam) की तबीयत पिछले कुछ समय से बेहद खराब चल रही है. जिसके बाद उनके परिवार ने इंडस्ट्री से मदद की अपील की थी. अनुपम ने अपनी इस मुश्किल घड़ी में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) और सोनू सूद (Sonu Sood) से मदद की गुहार लगाईं थी. जिसके बाद अब सोनू सूद ने उनकी ओर मदद का हाथ बढ़ाया है. सोनू सूद के बाद अब अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) भी उनकी मदद के लिए सामने आए हैं. ABP न्यूज़ के मुताबिक मनोज बाजपेयी ने परिवार को 1 लाख रुपयों की मदद की है. दरअसल अनुपम श्याम गुर्दा रोग से पीड़ित है और गोरेगांव के लाइफलाइन अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. जिसके लिए परिवार को आर्थिक मदद की जरूरत है.

अनुपम श्याम के भाई अनुराग ने उनकी तबीयत के लेकर चैनल को बताया है कि मलाड के अस्पताल में उनका डायलिसिस चल रहा था लेकिन तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज करना काफी महंगा है. वो लंबे से समय बीमार है और उनके इलाज पर काफी खर्च हो चुका है इसलिए हमने सभी से आर्थिक मदद की अपील की है.

आपको बता दे कि अभिनेता सोनू सूद ने भी ट्वीट करके बताया था कि वो उन लोगों के संपर्क में हैं. जबकि सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन ने भी अनुपम श्याम की खातिर मदद जुटाने के लिए ट्विटर पर एक मैसेज भी पोस्ट किया और सभी कलाकरों और इंडस्ट्री के अन्य लोगों से मदद मांगी है.