एड फिल्मकार एलीक पदमसी का निधन
फादर ऑफ मॉडर्न इंडियन एडवरटाइजिंग कहे जाने एलीक पदमसी ने आज अपनी अंतिम सांसे ली
एड फिल्मकार एलीक पदमसी (Alyque Padamsee) का आज 90 साल की उम्र में निधन हो गया. फिल्म 'गांधी' में मोहम्मद अली जिन्ना का किरदार निभाने वाले एलीक ने आज अपनी अंतिम सांसे ली. फादर ऑफ मॉडर्न इंडियन एडवरटाइजिंग कहे जाने एलीक पदमसी ने प्रचार की दुनिया में महारथ हासिल कर अपना नाम कमाया.
उन्होंने देश की टॉप एडवरटाइजिंग कंपनी लिंटास' की स्थापना की. उन्होंने अपने करियर में 'लिरिल', 'हमारा बजाज' और 'कामासूत्रा' जैसे ब्रैंड्स के लिए कई आकर्षक एड्स बनाए. उन्होंने 7 साल की उम्र में विलियम शेक्सपियर के प्ले 'मर्चेंट ऑफ वेनिस' से डेब्यू किया था. इस प्ले का निर्देशन उनके भाई बॉबी पदमसी ने किया था.
आज उनके निधन की खबर पर दुख व्यक्त करते हुए फिल्म इंडस्ट्री समेत अन्य क्षेत्र से जुड़े लोगों ने ट्विटर पर ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
इनमें निम्रत कौर, कुणाल विजयकर और अतुल कास्बेकर जैसे नाम शामिल हैं.