फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के मेकर्स को एक और झटका लगा है. खबरों की मानें तो बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के बाद अब एक्ट्रेस स्वाति सेमवाल ने कगंना रनौत की ये फिल्म छोड़ दी है. फिल्म छोड़ने को लेकर स्वाति का कहना है कि सनू सूद के फिल्म से बाहर हो जाने के बाद वो इस बात को लेकर असमंजस में थी कि क्या सोनू के फिल्म से निकलने के बाद उनकी भूमिका का ज्यादा महत्व रह पाएगा. बता दें कि इस फिल्म में स्वाति मराठा सेना कमांडर सदाशिवराव भाऊ की पत्नी पार्वती के किरदार में नज़र आने वाली थीं, जिसे पहले सोनू सूद निभाने वाले थे, लेकिन फिल्म से उनके बाहर हो जाने के बाद अब यह किरदार जीशान अयूब निभा रहे हैं.
स्वाति सेमवाल की मानें तो इस फिल्म छोड़ने से पहले वो काफी असमंजस में थी, लेकिन बाद उन्हें ऐसा लगा कि फिल्म का यह किरदार उनके करियर के लिए शायद ठीक नहीं होगा. जिसके बाद उन्होंने फिल्म की टीम को अपना फैसला सुनाया और इस फिल्म से किनारा कर लिया.
बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' अगले साल की उन बड़ी फिल्मों में से एक है जिसका दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में कंगना रनौत रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हैं, जिसका टीजर 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के खास मौके पर रिलीज किया जाएगा. हालांकि कंगना की इस फिल्म से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुके हैं. यह भी पढ़ें: नाबालिग लड़के से दुष्कर्म के आरोप में कंगना रनौत के हेयर स्टाइलिस्ट को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गौरतलब है कि बेहतरीन अभिनय के लिए कंगना को तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. कंगना की मानें तो उन्हें 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' पर गर्व है और इस फिल्म के रिलीज को लेकर वो काफी उत्साहित हैं.













QuickLY