युवराज सिंह की रिटायरमेंट पार्टी में पहुंचे फरहान अख्तर ने लिखा ये खास मैसेज
युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अपने दोस्तों और करीबियों के लिए पार्टी रखी. जिसमें बॉलीवुड से जुड़ी भी कई हस्तियां शिरकत करती दिखाई दी. पार्टी में पहुंचे फरहान अख्तर ने युवराज को कहा- शुक्रिया
टीम इंडिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाज रहे युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. इस रिटायरमेंट के बाद अब युवराज सिंह ने अपने दोस्तों और करीबियों के लिए पार्टी रखी. जिसमें बॉलीवुड से जुड़ी भी कई हस्तियां शिरकत करती दिखाई दी. फरहान अख्तर, एक्टर कुणाल खेमू, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा संग युवराज की एक्स गर्लफ्रेंड किम शर्मा भी बधाई देने पहुंची. तो वहीं नीता अंबानी भी अपने बेटे आकाश और बहु श्लोका के साथ पहुंचीं. जहां हर कोई युवराज को शुक्रिया करने पहुंचे.
ऐसे में अभिनेता फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया के जरिए भी युवराज का शुक्रिया किया. उन्होंने इस पार्टी से कुछ तस्वीरें पोस्ट करने के साथ लिखा “इतने शानदार करियर के लिए बधाई मेरे दोस्त. इतने सालों तक देश और फैन्स को गर्व महसूस कराने के लिए शुक्रिया.
आपको बता दे कि पिछले महीने जब युवराज सिंह ने अपने संन्यास का ऐलान किया तो हर कोई हैरान रह गया था. जिसके बाद से उनके सभी चाहनेवाले उन्हें तरह-तरह से याद करने लगे. आपको बता दे कि बतौर आल राउंडर टीम इंडिया के लिए खेलने वाले युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट को कई बार गर्व करने का मौका दिया है. युवराज ने बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग हर डिपार्टमेंट में अपनी छाप छोड़ी हैं. साल 2011 के वर्ल्ड कप की जीत में युवराज सिंह का भी अहम योगदान रहा था.