Exclusive: अभिनेता अर्जुन रामपाल बने पिता, गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने दिया बेटे को जन्म
कल अर्जुन रामपाल अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स सहित और उनके माता-पिता के साथ हिंदुजा अस्पताल के बाहर स्पॉट हुए थे. तभी से ये माना जा रहा था कि जल्द ही उनके फैमिली में गुड न्यूज आ सकती हैं.
कल अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella Demetriades) सहित और उनके माता-पिता के साथ हिंदुजा अस्पताल (Hinduja Hospital) के बाहर स्पॉट किया गया था. जिसके बाद से ही माना जा रहा था कि गैब्रिएला जल्द गुड न्यूज (Good News) दे सकती हैं. लेकिन अब खबर आई है की गैब्रिएला ने बेटे (Baby Boy) को जन्म दिया है. कल अर्जुन रामपाल की दोनों बेटियां भी अस्पताल पहुंची थी. दरअसल अप्रैल महीने में जब खबर आई कि अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला प्रेगेंट (Pregnant) है तो हर कोई हैरान रह गया था. जिसके बाद से अर्जुन और गैब्रिएला को कई मौकों पर एक साथ देखा गया.
पिछले कुछ समय से अर्जुन और उनकी गैब्रिएला की कई तस्वीरें सामने आई थी. जिसमें अर्जुन गैब्रिएला का पूरा ध्यान रखते हुए दिखाई देते रहते थे. दरअसल अर्जुन रामपाल अपनी निज़ी जिंदगी को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. कुछ महीने पहले ही अर्जुन रामपाल अपनी गर्लफ्रेंड गब्रिएला के साथ बांद्रा पाली हिल में नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए हैं. यह भी पढ़े: अर्जुन रामपाल की प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को लेकर अस्पताल पहुंचा परिवार, जल्द आ सकती है खुशखबरी
आपको बता दे कि गैब्रिएला एक मॉडल होने के साथ-साथ एक डिज़ाइनर भी हैं. उनके डिजाईन्स किए हुए कपड़े ऋतिक रोशन के ब्रांड HRX के अंडर लॉन्च भी किए गए हैं. गैब्रिएला के कारण अर्जुन और ऋतिक एक बार फिर करीब आए हैं.