एक बार फिर किसानों की मदद के लिए सामने आए अमिताभ बच्चन, बिहार के 2100 किसानों का चुकाया लोन

वैसे ये पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) किसानों की मदद के लिए सामने आए हैं. इससे पहले बिग बी ने उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के 1398 किसानों के कर्ज चुकाने में मदद की थी.

अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

हमेशा की तरह महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक बार फिर बड़ा दिल दिखाते हुए देश के किसानों (Farmers) की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. इस बार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बिहार (Bihar) के 2100 किसानों का लोन (Loan) चुकाया है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ब्लॉग (Blog) के जरिए सभी को बताई है. बिग बी ने लिखा कि "वादा पूरा कर दिया गया. बिहार (Bihar) के जिन किसानों का लोन बकाया था, उनमें से 2100 किसानों को चुनकर ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) के साथ राशि का भुगतान किया गया. कुछ किसानों को 'जनक' पर बुलाया गया और अभिषेक बच्चन (Amitabh Bachchan) और श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) के हाथों राशि दी गई दिया गया."

वैसे ये पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) किसानों की मदद के लिए सामने आए हैं. इससे पहले बिग बी ने उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के 1398 किसानों के कर्ज चुकाने में मदद की थी. इस दौरान बिग बी ने 4 करोड़ से अधिक रुपए की मदद की थी. इसके अलावा बिग बी ने महाराष्ट्र के 350 किसानों के लोन चुकाने में मदद की थी.

वर्कफ्रंट की बात करे तो अमिताभ बच्चन आने वाले समय में अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) में नजर आएंगे. इस फिल्म में बिग बी संग रणबीर कपूर और आलिया मुखर्जी भी नजर आने जा रही हैं.

Share Now

\