आराध्या बच्चन ने 'गली बॉय' के सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन भी हुए खुश!
आराध्या बच्चन का ये डांस वीडियो देखने के बाद यकीनन आप उनसे काफी खुश हो जाएंगे, यहां देखें वीडियो
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि इंटरनेट पर लोगों का भी दिल जीत रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक इवेंट पर ऐसा डांस परफॉर्मेंस दिया कि लोग तो उन्हें बस देखते ही रह गए. आराध्या ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'गली बॉय' के सॉन्ग 'मेरे गली में' (Mere Gully Mein) पर अपने कॉन्फिडेंट अंदाज में परफॉर्म किया.
जानकारी है कि आराध्या ने ये परफॉर्मेंस 'फंक 2019' (Funk 2019) में किया जिसका आयोजन 'श्यामक डावर इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स' (Shiamak Davar Institute of Performing Arts) ने किया था. उनके परफॉर्मेंस के दौरान अभिषेक और ऐश्वर्या भी वहां मौजूद थे.
इंस्टाग्राम पर उनका वीडियो भी सामने आया है जिसे अब तक 1 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया अभिषेक और ऐश्वर्या उनका परफॉर्मेंस देखकर स्तब्ध रह गए और उनके लिए जोरों शोरों से चीयर भी करने लगे.
गौरतलब है कि फैंस बेसब्री से कान फिल्म फेस्टिवल 2019 (Cannes Film Festival 2019) में ऐश्वर्या को देखने का इंतजार कर रहे हैं.
हर साल की तरह इस साल भी वो यहां अपने स्टाइलिश अंदाज में नजर आएंगी. इसके लिए ऐश्वर्या और आराध्या कान फिल्म फेस्टिवल भी पहुंच चुके हैं.