एकता कपूर (Ekta Kapoor) के फेमस टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की 2' (Kasautii Ziindagii Kay 2) में नई कोमोलिका की तलाश अब खत्म हो चुकी हैं. क्योंकि हिना खान के बाद अब नई कोमोलिका कौन होने जा रही हैं इस राज से पर्दा उठ चुका है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से नई कोमोलिका को लेकर चर्चा तेज हो रखी थी. लेकिन अब वो नाम सामने आ चुका है जो कोमोलिका बनने जा रही है. ये कोई और नई बल्कि एकता कपूर (Ekta Kapoor) के फेमस शो 'कहीं तो होगा' में कशिश का किरदार निभाने वाली आमना शरीफ (Aamana Sharif) होंगी.
टीवी के साथ बॉलीवुड (Bollywood) में भी अभिनय का जौहर दिखा चुकी आमना का नाम सामने से लोग काफी एक्साईटेड हैं. दरअसल ये पहली बार होगा जब आमना टीवी पर नेगेटिव किरदार में दिखाई देंगी. तो वहीं आमना भी इस रोल को लेकर बेहद उत्साहित हैं. नेगेटिव रोल से वापसी करने पर आमना मानती है कि बतौर एक्टर वो संतुष्ट नहीं थी. इसलिए उन्होंने इस चैलेंजिंग रोल को चुना.
View this post on Instagram
आपको बता दे कि एकता कपूर ने पहले ही नई कोमो को लेकर सोशल मीडिया पर उत्सुकता जगा दी थी.
Will miss uuuu komo @eyehinakhan uve been awwwwwwsome ..will do something BIG SOOON. ab komo Kaun??????😎🤫🤫🤫🤫 #komolika #KasautiiZiindagiiKay @StarPlus pic.twitter.com/FRf5EBzvn9
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) September 25, 2019
आमना शरीफ को टीवी पर आखिरी बार शो 'एक थी नायिका' (2013) में देखा गया था. जबकि साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'एक विलन' में उन्होंने रितेश देशमुख की पत्नी रोल निभाया था.