आमिर खान के 54वें बर्थडे सेलिब्रेशन की स्पेशल फोटोज, वाइफ किरण राव के साथ इस अंदाज में दिखे मिस्टर परफेक्शनिस्ट
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जानेवाले आमिर खान आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जानेवाले आमिर खान (Aamir Khan) आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. जन्मदिन के इस खास मौके पर हर साल की तरह इस साल भी उन्होंने अपनी पत्नी किरण राव (Kiran Rao) और मीडिया के साथ इसे सेलिब्रेट किया. आमिर ने मुंबई स्थित अपने घर पर मीडिया की मौजूदगी में पत्नी किरण राव (Kiran Rao) के साथ मिलकर केक काटा और अपने इस स्पेशल डे को सेलिब्रेट किया.
मीडिया में बर्थडे सेलिब्रेशन्स की कुछ फोटोज भी सामने आई हैं. इन तस्वीरों में आमिर अपनी पत्नी किरण राव के साथ नजर आ रहे हैं.
केक काटने के बाद आमिर और किरण ने एक दूसरे को केक खिलाया और साथ ही एक दूसरे को किस भी किया.
सोशल मीडिया पर अब ये फोटोज भी सामने आ चुकी हैं. इसी के साथ आमिर ने मीडिया के साथ भी बर्थडे मनाया और उनके लिए पोज भी किया.
अपने जन्मदिन पर आमिर ने सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया.
बात करें फिल्मों की तो आमिर पिछली बार फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' (Thugs Of Hindostan) में नजर आए थे. इस फिल्म में वो अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख के साथ नजर आए.