Oscars 2020: कहां और कैसे देखें ऑस्कर्स अवार्ड्स, Live Streaming, नॉमिनेशन्स से लेकर पूरी जानकारी यहां पढ़ें

दुनियाभर में मशहूर ऑस्कर्स अवार्ड्स एक बार फिर फिल्म जगत के काबिल और होनहार कलाकारों का सम्मान करने को हाजिर है. ऐसे में अकादमी अवार्ड्स 2020 से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी हम आपके लिए लेकर आए हैं. इसमें कोई शक नहीं कि ये पुरस्कार सबसे सम्माननीय पुरस्कारों में से एक है और ऐसे में दर्शकों को भी इसका इंतजार रहता है.

(Photo Credits: Instagram)

Oscars 2020: दुनियाभर में मशहूर ऑस्कर्स अवार्ड्स एक बार फिर फिल्म जगत के काबिल और होनहार कलाकारों का सम्मान करने को हाजिर है. ऐसे में अकादमी अवार्ड्स 2020 (Academy Awards 2020) से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी हम आपके लिए लेकर आए हैं. इसमें कोई शक नहीं कि ये पुरस्कार सबसे सम्माननीय पुरस्कारों में से एक है और ऐसे में दर्शकों को भी इसका इंतजार रहता है.

एक बार फिर ये समारोह हॉलीवुड के Boulevard, Los Angeles के डॉल्बी थिएटर में आयोजित कुया गया है. इस समारोह में किर्क डगलस (Kirk Douglas) और कोबी ब्रायंट जैसे दिग्गजों को भी श्रद्धांजलि  दिए जाने की आशंका जताई जा रही है.

कहां और कैसे देखें ऑस्कर्स अवार्ड्स?

ऑस्कर्स अवार्ड्स सोमवार, 9 फरवरी शाम  6:30 बजे (अमरीकी समय के अनुसार) और भारत में 10 फरवरी सुबह 5 बजे प्रसारित किया जाएगा. यहां रेड कार्पेट, एक्सक्लूसिव इंटरव्यूज, प्रेसेंटर्स, नॉमिनीज और परफॉर्मर्स को भी पेश किया जाएगा. इस इवेंट को ट्विटर पर भी लाइव देखा जा सकता है. प्री ऑस्कर्स कवरेज की कमान Billy Porter टॉक शो होस्ट Tamron Hall, सुपरमॉडल Lily Aldridge और फिल्म क्रिटिक Elvis Mitchell होस्ट करेंगे.

भारतीय दर्शक कहां देखें सकेंगे ये कार्यक्रम?

भारतीय दर्शकों के लिए इस समारोह को स्टार मूवीज (Star Movies), स्टार मूवीज एचडी (Star Movies HD) और स्टार मूवीज सेलेक्ट एचडी (Star Movies Select HD) पर लाइव देखा जा सकता है. साथ ही ये हॉटस्टार पर भी देखा जा सकता है.

नॉमिनीज

इस साल बेस्ट पिक्चर के लिए Ford v Ferrari, The Irishman, Jojo Rabbit, Joker, Little Women, Marriage Story, 1917, Once Upon a Time in Hollywood और Parasite. इसके अलावा Joker and Once Upon a Time, इन फिल्मों के बीच मुकाबला है.

Share Now

\