मुंबई : देश की राजधानी में आज होने जा रहे नेशनल फिल्म अवार्ड्स की पूरी तरह से तैयारियां हो चुकी हैं. कल इस समारोह की रिहर्सल के लिए अवार्ड विजेता और उनके परिवार के सदस्य दिल्ली के विज्ञान भवन में इकट्ठा भी हुए थे पर द प्रिंट की खबरों के मुताबिक इनमें से कुछ विजेता अब इस समारोह में हिस्सा नहीं लेगे. भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का व्यस्थ होना इसकी अहम वजह बताई जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि रामनाथ कोविंद सिर्फ एक घंटे के लिए यह इवेंट अटेंड करेंगे और सिर्फ 11 विजेताओं को ही पुरस्कार दे पाएंगे.
इस कारण जिन लोगों को यह सम्मान मिलने वाला था, वे नाखुश हैं और इसका विरोध करने की सोच रहे हैं. इस विषय पर राष्ट्रपति के प्रेस सेक्रेटरी अशोक मालिक ने कहा ,"अभी तक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जितने भी अवार्ड समारोह में हिस्सा लिया है, उन्होंने सिर्फ कुछ अहम अवार्ड्स ही दिए हैं और उन विजेताओं के साथ फोटो भी खिंचवाई है. इस समारोह के आयोजनकर्ताओं को भी इस बारे में पहले ही बता दिया गया था.'
कहा जारा था कि बाकी के विजेताओं को राष्ट्रपति कोविंद की जगह केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा अवार्ड दिया जाएगा पर विजेताओं को यह बात मंजूर नहीं थी. स्मृति ईरानी ने निराश विजेताओं को समझाने की कोशिश भी की. आपको बता दे कि पिछले साल पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सभी विजेताओं को खुद अवार्ड दिया था.