शाहरुख खान और काजोल की फिल्म बाजीगर ने 26 साल किए पूरे, एक्ट्रेस ने शेयर किया खास वीडियो

'बाजीगर' वह पहली सुपरहिट फिल्म है जिसमें शाहरुख और काजोल ने पहली बार एक-दूसरे के साथ काम किया था.

शाहरुख खान और काजोल की फिल्म बाजीगर ने 26 साल किए पूरे, एक्ट्रेस ने शेयर किया खास वीडियो
बाजीगर पोस्टर (Image Credit: Instagram)

साल 1993 में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई अब्बास-मस्तान की फिल्म 'बाजीगर' (Baazigar) उस दौर में ब्लॉकबस्टर (Blockbuster) साबित हुई थी. फिल्म में शाहरुख (Shah Rukh Khan) विलेन के किरदार में थे और उनके साथ काजोल (Kajol) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी थीं. आज भी इस फिल्म को इसके संवाद "हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं" और इसके गानों के लिए याद किया जाता है.

इस फिल्म ने मंगलवार को अपने 26 साल पूरे कर लिए हैं और इसे सेलीब्रेट करने के लिए काजोल ने इंस्टाग्राम पर एक बुमेरांग वीडियो साझा किया है.

इस वीडियो में काजोल आंख मारते हुए नजर आ रही हैं जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "ऊप्स! काली आंखें तो अभी भी नहीं है..हैशटैगबाजीगरके26साल."

'बाजीगर' वह पहली सुपरहिट फिल्म है जिसमें शाहरुख और काजोल ने पहली बार एक-दूसरे के साथ काम किया था और यही वह फिल्म है जिससे शिल्पा शेट्टी ने अपना डेब्यू किया था.

यह फिल्म काफी हद तक साल 1991 में आई थ्रिलर फिल्म 'ए किस बिफोर डाइंग' पर आधारित है. फिल्म में राखी और जॉनी लीवर भी मुख्य किरदारों में थे.


संबंधित खबरें

Dhirubhai Ambani School Annual Day: आराध्या-अबराम मंच पर दिखे साथ, बच्चन और खान परिवार ने बढ़ाया हौसला (Watch Video)

Highest Tax Paying Celebrity in India: इस साल किस सेलिब्रिटी ने भरा सबसे ज्यादा टैक्स? देखें टॉप 10 में कौन से नाम हैं शामिल

Indian With Most Brand Endorsements: MS धोनी ने क्रिकेट मैदान से दूर रहकर भी कर दिया कमाल, इस मामले में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को पछाड़कर निकल गए सबसे आगे

Aamir, Salman and Shah Rukh in one film: आमिर खान का खुलासा - शाहरुख और सलमान के साथ फिल्म करने पर हो रही बातचीत, बोले- 'जल्द होगा सपना साकार' (Watch Video)

\