2.0 Box Office Report : रजनीकांत-अक्षय की फिल्मे ने तोड़ा शाहरुख और आमिर का रिकॉर्ड, 4 दिन में कमाए इतने करोड़

फिल्म की कमाई को मद्देनजर रखते हुए खुद संगीतकार ए आर रहमान भी ऐसा ट्वीट किया है, आप भी देखें

रजनीकांत और अक्षय कुमार (Photo Credits: Instagram)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म '2.0' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस (Worldwide Box Office) पर धमाल मचाती हुई नजर आ रही है. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 5 दिनों में विश्वभर में 400 करोड़ की कमाई कर ली है. इस बात से खुश लीजेंडरी म्यूजिक कंपोजर/सिंगर ए आर रहमान ने ट्विटर पर अपने ट्वीट के जरिए इस जानकारी को सभी के साथ शेयर किया.

उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस की खबर को शेयर करते हुए बताया कि '2.0' ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़  की इनकम दर्ज कर ली है. इस खबर में फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला (Ramesh Bala) की ओर से दी गई जानकारी शेयर करते हुए बताया गया कि 29 नवंबर से लेकर 2 दिसंबर तक, '2.0' विश्व की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है. इस फिल्म को वर्ल्डवाइड 57.14 मिलियन की ओपनिंग मिली है. इसी के साथ ये फिल्म अमरीका में 2.0 अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दक्षिण भारतीय (South Indian Film) फिल्म बन गई है. महज 4 दिनों में इस फिल्म ने 'रंगास्थलम' (Rangatsthalam) की लाइफ टाइम इनकम को पार लिया.

इसी के साथ इस फिल्म में भारत में 95 करोड़ की कमाई दर्ज कर ली है.

आपको बता दें कि इस फिल्म में जहां रजनीकांत और एमी जैक्सन (Amy Jackson) लीड रोल में हैं वहीं अक्षय कुमार यहां नेगेटिव रोल निभाते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म की कमाई को देखते हुए कहा जा सकता है कि इसे देश और दुनिया में मौजूद दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिल रहा है. इस फिल्म में एंटरटेनमेंट के साथ ही एक खूबसूरत और अहम मैसेज दिया गया है.

गौरतलब है कि 510 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग (advance booking) के जरिए ही 100 करोड़ तक का कलेक्शन कर लिया था. अब देखना ये है कि ये फिल्म आगे जाकर और कितने रिकार्ड्स तोड़ती है.

Share Now

\