Suraksha Diagnostic IPO में निवेश का मौका, एंकर निवेशकों ने जमकर लगाया पैसा, ग्रे मार्केट में ऐसी है स्थिति

Suraksha Diagnostic IPO GMP Today : सुरक्षा डायग्नोस्टिक ने 846 करोड़ रुपये के अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 420-441 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ 29 नवंबर को खुला और 3 दिसंबर को बंद होगा.

Suraksha Diagnostic IPO GMP Today

Suraksha Diagnostic IPO Update : सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ आज (29 नवंबर) सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. कुल 846 करोड़ रुपये का यह आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 3 दिसंबर को बंद होगा. कंपनी ने प्राइस बैंड 420 रुपये से 441 रुपये प्रति शेयर तय किया है. 34 इक्विटी शेयरों का लॉट साइज है और उसके बाद 34 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगाई जा सकती है.

एकीकृत डायग्नोस्टिक श्रृंखला सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड ने बताया कि उसने एंकर यानी बड़े निवेशकों से 254 करोड़ रुपये जुटाए हैं. एंकर निवेशकों ने 28 नवंबर को बोली लगाई, यानी कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले ही बड़ी राशि जुटा ली है.

बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार शीर्ष एंकर निवेशकों में निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, कोटक एमएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, क्वांट एमएफ और कार्नेलियन भारत अमृतकाल फंड शामिल हैं. कंपनी ने 16 निवेशकों 441 रुपये प्रतिशत शेयर के भाव पर 57.57 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं.

यह भी पढ़े-Enviro Infra Engineers ने शेयर बाजार में की धमाकेदार एंट्री, 50% प्रीमियम पर शुरू किया कारोबार

Suraksha Diagnostic IPO GMP

रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी शून्य रुपये है. इसका मतलब है कि इसके शेयर अपने इश्यू प्राइस 441 रुपये पर कारोबार कर रहे है.

बता दें कि कोलकाता मुख्यालय वाली कंपनी का आईपीओ केवल 19,189,330 शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है। इसमें कोई नया निर्गम नहीं है. ओएफएस के तहत प्रवर्तक सोमनाथ चटर्जी, रितु मित्तल, सतीश कुमार वर्मा और निवेशक ऑर्बिमेड एशिया II मॉरीशस लिमिटेड, मुन्ना लाल केजरीवाल और संतोष कुमार केजरीवाल शेयर बेचेंगे.

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.

Share Now

\