Reliance Industries, Titan, Waaree Energies, Sun Pharma, RVNL, IRFC, GAIL समेत इन शेयर प्राइस पर आज रहेगा निवेशकों का फोकस, देखें लिस्ट
Share Prices in Focus Today : निवेशकों को आज 5 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार के इन शेयरों से अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद है.
Stocks to Watch Today, November 5 : दिवाली के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाज़ार में बड़ी गिरावट आई. इससे निवेशकों को एक ही सत्र में 6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. 4 नवंबर को सेंसेक्स 941 से अधिक तो निफ्टी 309 अंक टूटा. रिलायंस इंडस्ट्रीज़, सन फार्मा, एनटीपीसी और अडाणी पोर्ट्स के शेयर औंधे मुंह गिरे. वहीं, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, टाइटन और टाटा मोटर्स के शेयरों ने कमाई करवाई. इस बीच आज मंगलवार 5 नवंबर को निवेशकों को घरेलू शेयर बाजार में वारी एनर्जीज (Waaree Energies Share Price) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M Share Price) समेत कुछ अन्य शेयरों से मुनाफा कमाने की उम्मीद है. आज निवेशकों का फोकस इन शेयर प्राइस (Stocks in News) पर रहने की उम्मीद है. जिमसें रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Share Price), टाइटन (Titan Share Price), वारी एनर्जीज (Waaree Energies Share Price), अमारा राजा (Amara Raja Share Price), आईआरएफसी (IRFC Share Price), एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर (Afcons Infrastructure Share Price), आरवीएनएल (RVNL Share Price), सन फार्मा (Sun Pharma Share Price), डिक्सन टेक (Dixon Tech Share Price), आईआरसीटीसी (IRCTC Share Price), बाटा इंडिया (Bata India Share Price), अडानी पोर्ट (Adani Ports Share Price), गेल इंडिया (GAIL India Share Price), मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance Share Price), मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma Share Price), एनटीपीसी (NTPC Share Price), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra Share Price) और डॉ रेड्डी (Dr Reddy's Laboratories Share Price) शामिल हैं.
बीएसई का सेंसेक्स सोमवार को 941.88 (1.18%) अंक टूटकर 78,782.24 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 309 (1.27%) अंक लुढ़ककर 23,995.35 पर आ गया. इस दौरान सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही. महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एसबीआई, एचसीएल, इन्फोसिस और इंडसइंड बैंक के शेयरों में तेजी रही तो वहीं अडानी पोर्ट्स, रिलायंस, सनफार्मा और एनटीपीटी के शेयरों से सबसे अधिक गोता लगाया.
यह भी पढ़े-Afcons Infrastructure IPO की शेयर बाजार में फ्लॉप एंट्री, 7% डिस्काउंट पर हुआ लिस्ट
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.