भारत में Tata Tiago NRG हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
टियागो NRG में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. कंपनी ने कार के इंटीरियर पर भी काफी फोकस किया है. टियागो NRG में इनफिनिटी ब्लैक रूफ, आकर्षक ग्लोव बॉक्स, शानदार सीट दी गई है.
मुंबई: टाटा मोटर्स ने आज अपनी क्रॉस-ओवर कार टाटा टियागो NRG लॉन्च की. टियागो की बढ़ती लोकप्रियता से उत्साहित कंपनी ने नई टियागो NRG को लॉन्च किया है. नई टेक्नोलॉजी और शानदार डिज़ाइन के साथ टियागो को टाटा मोटर्स ने पूरी तरह नए अंदाज में यूजर के लिए पेश किया. नई टियागो में 1.2 लीटर रेवोट्रोन पेट्रोल और 1.5 लीटर रेवोट्रोन डीजल इंजन हैं. टाटा ने टियागो एनआरजी में कॉस्मेटिक अपग्रेड्स और बदलाव किए हैं. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है.
टियागो NRG में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. कंपनी ने कार के इंटीरियर पर भी काफी फोकस किया है. टियागो NRG में इनफिनिटी ब्लैक रूफ, आकर्षक ग्लोव बॉक्स, शानदार सीट दी गई है. टाटा टियागो NRG पुराने मॉडल से ज्यादा चौड़ी और लंबी है. टियागो NRG में हर्मन का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है.
दिल्ली में नई टियागो NRG पेट्रोल गाड़ी 549995 रुपये और डीजल गाड़ी 631995 रुपये में उपलब्ध होगी. वहीं, मुंबई में ये गाड़ी पेट्रोल वर्जन में 553995 रुपये तो वहीं डीजल में 638995 रुपये में खरीदी जा सकेंगी.