नई दिल्ली. टाटा मोटर के वाहनों की घरेलू बिक्री में सितंबर में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी. कंपनी ने इस दौरान 64,520 वाहन बेचे. पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी ने 53,964 इकाइयों की बिक्री की थी. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि पिछले महीने घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री सात फीसदी बढ़कर 18,429 इकाइयां रहीं.
कंपनी ने पिछले साल सितंबर में 17,286 वाहनों की बिक्री की थी. टाटा मोटर ने कहा कि सितंबर में उसके व्यावसायिक वाहन की बिक्री में 26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी. यह भी पढ़े-भारत में Tata Tiago NRG हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
कंपनी ने इस दौरान 46,169 व्यावसायिक वाहन बेचे. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में इस श्रेणी के 36,578 वाहनों की बिक्री की थी.