ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च हुई Maruti Suzuki Swift की टॉप मॉडल, जानिए फीचर्स और कीमत
Maruti Suzuki Swift (File Photo)

नई दिल्ली. दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी हैचबैक कार स्विफ्ट के टॉप वेरिएंट्स के लिए बुधवार को 'ऑटो गियर शिफ्ट' (एजीएस) फीचर लांच किया. यह फीचर नई स्विफ्ट के 'जेडएक्सआई प्लस' और 'जेडडीआई प्लस' वेरिएंट्स के लिए है. स्विफ्ट पेट्रोल 'जेडएक्सआई प्लस' की एक्स शोरूम कीमत 7.76 लाख रुपये है, जबकि स्विफ्ट डीजल 'जेडडीआई प्लस' की 8.76 लाख रुपये है.

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग और सेल्स) आर.एस. कलसी ने कहा, "हमारे स्विफ्ट के ग्राहकों ने एजीएस के बारे में काफी सकारात्मक प्रक्रिया दी है. ग्राहकों ने अपनी प्रतिक्रिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप वेरिएंट्स में एजीएस की सुविधा देने की मांग की है."

उन्होंने कहा, "इसी कारण, हम अब टॉप वेरिएंट्स- 'जेडएक्सआई प्लस' और 'जेडडीआई प्लस' में यह सुविधा दे रहे हैं. इससे स्विफ्ट ब्रांड को और मजबूती मिलेगी और सुजुकी की जानी-पहचानी 'दो-पेडल प्रौद्योगिकी' की लोकप्रियता बढ़ेगी."

मारुति सुजुकी ने इसी वर्ष फरवरी में तीसरी पीढ़ी की स्विफ्ट लांच की थी. 2005 में लांच होने के बाद से स्विफ्ट की भारत में अब तक 19 लाख गाड़ियां बिक चुकीं हैं.