टाटा मोटर्स (Tata Motors) की मालिकाना हक वाली ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता कंपनी जैगवार (Jaguar Cars) लैंड रोवर (Land Rover) ने गुरुवार को एक अस्थायी कदम उठाते हुए लगभग 500 कर्मचारियों का इंग्लैंड के वॉल्वरहैम्प्टन यूनिट से बाहर निकालने का फैसला लिया है. जी हां बहुचर्चित कार निर्माता कंपनी जगुआर और लैंड रोवर कंपनी अपने कुछ कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा रही है, लेकिन कंपनी उनको जिस महीने जॉब से बाहर निकालेगी उस महीने का पूरा सैलेरी उस कर्मचारी को देगी.
इससे पहले भी इस साल इस कंपनी ने दो यूनिट में प्रॉडक्शन घटाने और इसकी वजह से 1 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की थी. कार निर्माता कंपनी ने इसके लिए ब्रेग्जिट, डीजल वाहनों की बिक्री में कमी और रेग्युलेटरी मुद्दों को जिम्मेदार बताया था.
यह भी पढ़ें- बजाज पल्सर ने लांच किया 150 नियॉन 2019 का नया कलेक्शन, देखिये फीचर्स और प्राइज
जैगवार लैंड रोवर (JLR) की बिक्री 26 फीसदी कम हो गई थी, जबकि लैंड रोवर की बिक्री में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी.