कोरोना संकट: लॉकडाउन के चलते मारुति सुजुकी की अप्रैल महीने में नहीं बिकी एक भी कार
कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप देश में रोजाना बढ़ता ही जा रहा है. कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 35 हजार के पार चली गई है. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन 2.0 चल रहा है. मारुति सुजुकी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की पिछले महीने यानि अप्रैल में एक भी कार नहीं बिकी है.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus in India) महामारी का प्रकोप देश में रोजाना बढ़ता ही जा रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमितों की संख्या 35 हजार के पार चली गई है. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन 2.0 चल रहा है. इसके साथ ही कोरोना को लेकर जो मौजूदा हालात अभी हैं उसके अनुसार लॉकडाउन बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं. देश में चल रहे लॉकडाउन (Lockdown 2.0) के चलते सब कुछ बंद पड़ा है. जिसके चलते देश को आर्थिक मोर्चे पर काफी नुकसान हो रहा है. इसी बीच मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की पिछले महीने यानि अप्रैल में एक भी कार नहीं बिकी है.
बता दें कि कोविड-19 महामारी के चलते देश में 25 मार्च से लॉकडाउन का जारी है. इसके पीछे का उद्देश्य सिर्फ यही है की कोरोना के मामलो में कमी आए. कोरोना के कारण भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी की एक भी कार नहीं बिकी है. यह भी पढ़े-कोरोना का कहर: देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के 1993 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या 35 हजार के पार, अब तक 1147 लोगों की मौत
ANI का ट्वीट-
इस पुरे मामले पर कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि अप्रैल 2020 में घरेलू बाजार में शून्य बिक्री हुई है. क्योंकि केंद्र सरकार के लॉकडाउन के आदेशों के बाद सभी उत्पादन प्लांट को बंद किया गया है. वहीं देश में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 35043 पहुंच गई है. साथ ही 1147 की मौत हुई है. जबकि 8 हजार 889 लोग ठीक हुए हैं. देश में फिलहाल 25 हजार 7 कोविड-19 के सक्रिय केस हैं.