Benelli ने भारतीय बाजार में पेश की इंपीरियल-400 बाइक, जानिए इसकी कीमत
मोटरसाइकिल बनाने वाली इतालवी कंपनी बेनेली ने मंगलवार को अपनी इंपीरियल-400 को भारतीय बाजार (Indian Market) में पेश किया. इसकी शोरूम में कीमत 1.69 लाख रुपये है. बेनेली ने एक बयान में जानकारी दी कि इसमें भारत चरण-4 उत्सर्जन मानक वाला 347 सीसी का इंजन लगा है.
नई दिल्ली: मोटरसाइकिल बनाने वाली इतालवी कंपनी बेनेली (Benelli) ने मंगलवार को अपनी इंपीरियल-400 को भारतीय बाजार (Indian Market) में पेश किया. इसकी शोरूम में कीमत 1.69 लाख रुपये है. बेनेली ने एक बयान में जानकारी दी कि इसमें भारत चरण-4 उत्सर्जन मानक वाला 347 सीसी का इंजन लगा है.
कंपनी के भारतीय परिचालन (Indian Operations) के प्रबंध निदेशक विकास झाबक ने कहा कि वह इस श्रेणी पर बड़ा दांव लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Benelli Leoncino 250: बेनेली इंडिया की लियोनसिनो 250 बाइक भारत में हुई लॉन्च, कीमत जानकर नहीं होगा यकीन
इंपीरियल-400 भारतीय बाजार में पेश करने के साथ कंपनी बाजार में एक अहम हिस्सेदारी हासिल करने को लेकर काफी आश्वस्त है. इसके लिए कंपनी इसे कई डीलरों के यहां भी पेश करेगी.
Tags
संबंधित खबरें
Gwalior Shocker: जेल से रिहा हुए कैदी की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार दो हमलावरों ने वारदात को दिया अंजाम (Watch Video)
Jawa 42 FJ Launched in India: जावा 42 एफजे भारत में लॉन्च, 1,99,142 रुपये रखी गई शुरुआती कीमत
BSA Gold Star 650: बीएसए गोल्ड का धमाका! कंपनी ने शुरू की 650 cc वाली नई बाइक की बुकिंग, जानें कीमत और फीचर
Maharashtra Shocker: माता-पिता के साथ नंदुरबार में 6 महीने का बच्चा बाइक पर सवार होकर जा रहा था कहीं, पानी के तेज बहाव में नाले में बहा- VIDEO
\