2018 में लॉन्च हुई ये बेहतरीन गाडियां, कीमत 10 लाख रुपए से कम
हुंडई की सैंट्रो ने इस साल अपने नए और शानदार लुक के साथ बाजार में वापसी की है. कोरियाई कंपनी हुंडई लागातार अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर अपनी कारों के डिजाइन और लुक को बदलती रहती है
साल 2018 खत्म होने जा रहा है. इस दौरान कई कारें लॉन्च हुईं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि साल 2018 में कौन-कौन सी वो 5 कारें लाॅन्च हुई जिन्होंने आॅटो मार्केट में अपने शानदार वैरियंट और लो प्राइस की वजह से लोगों का ध्यान खासा आकर्षित किया. चलिए बिना वक्त गवाए आपको उन पांच कारों के बारे में सिलसिले बार तरीके से बताते हैं जिनके बारे में आपका जानना बहुत ही जरुरी है.
1. 2018 हुंडई सैंट्रो
हुंडई की सैंट्रो ने इस साल अपने नए और शानदार लुक के साथ बाजार में वापसी की है. कोरियाई कंपनी हुंडई लागातार अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर अपनी कारों के डिजाइन और लुक को बदलती रहती है. इसी बावत कंपनी ने सैंट्रो कार के लुक के साथ-साथ उसे लग्जरी बनाने की भी एक कोशिश की है. बता दें कि नई सैंट्रो कार में आपको टचस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम मिल रहा है इसके अलावा सुविधा के तौर पर रिवर्स कैमरा, पीछे एसी वेंट्स, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, एबीएस और दो एयरबैग जैसी सुविधाओं की पेशकश की है. इसे इस साल के अक्टूबर महीने में लाॅन्च किया गया. इसकी दिल्ली में एक्स शोरुम कीमत 4 लाख से 6 लाख के बीच में रखी गई है. इस ग्राहकों की सुविधा के लिए पेट्रोल और सीएनजी दोनों वैरियंट में पेश किया गया है.
2. 2018 मारुति सुजुकी स्विफ्ट
मारुति स्विफ्ट एक ऐसी कार है जो सालों से देश के लोगों की फेवरेट बनी हुई हैं. सस्ते बजट में गुड लुकिंग कार होने की वजह से इसे खासा पसंद किया जाता है. इसका मायलेज और पिकअप दोनों ही शानदार है. लेकिन इस साल स्विफ्ट के साथ, मारुति-सुजुकी ने जबरदस्त फीचर्स के साथ नया लुक लाॅन्च किया है. गौरतलब है कि इसने भारत में टाॅप 4 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में भी अपनी जगह बनाई है. बता दें कि इसे इसी साल के फरवरी महीने में लाॅन्च किया गया था और इसकी कीमत की शुरुआत 5 लाख रुपए से होती है और 8.76 लाख तक जाती है.
3. हुंडई एलिट i20 फेसलिफ्ट
हुंडई ने आई 20 के नए वैरियेंट के भारतीय बाजार में लाॅन्च करते ही एस कार की बड़े पैमाने पर बिक्री हुई. इसे साल 2018 के फरवरी महीने में उतारा गया था और इसकी कीम 5.42 से शुरु होती है और 9.23 लाख तक जाती है. 10 लाख से कम के बजट में ये एक बेहद ही शानदार कार है. इसके नए लुक के साथ-साथ इसे कई मायनों और ज्यादा लग्जरी बनाया गया है. एलिट आई 20 फेसिलिफ्ट अपने पहले जितने बड़े साइज और कार के अंदर के स्पेस को बरकरार रखा है. हालांकि कंपनी ने अपनी इस कार के केबिन में ज्यादा बदलाव नहीं आया है. बता दें कि इसमें केवल एक नई सीट असबाब और स्विच और एयरकॉन वेंट्स के लिए मामूली बदलाव किए गए हैं. इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम भी दिया गया है. इंजन भी 1.2-लीटर पेट्रोल (5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 83पीएस / 114 एनएम) और 1.4-लीटर डीजल (6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 90पीएस / 220 एनएम) के साथ लाॅन्च किया गया है.
4. 2018 होंडा अमेज
भारतीय मार्केट में होंडा अमेज़ को एक अच्छी और परिवार के हिसाब से काफी बेहतर माना जाता है. लेकिन ये मारुति सुजुकी डिजायर को पीछे करने में असफल रही. इसलिए होंडा ने अमेज के नए माॅडल को लाॅन्च किया. लोगों को इस कार के फीर्चस काफी अट्रैक्ट करते हैं इसमें एंड्रॉइड ऑटो, रीयर पार्किंग सेंसर और कैमरा, क्रूज कंट्रोल, पुश स्टार्ट-स्टॉप के साथ 7.0 इंच की 'डिजीपैड 2.0' टचस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम दिया गया है. इसे साल 2018 के मई महीने में लाॅन्च किया गया था और इसकी कीमत की शुरुआत 5.23 लाख रुपए से होती है और 8 लाख रुपए तक जाती है. कंपनी अपनी इस कार की माइलेज के आधार पर बहुत तारीफ करती है. इसका माइलेज 20 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर है. ये कार शोरुम में पेट्रोल और डीजल दोनों वैरियेंट में उपलब्ध है.
5. 2018 मारुति एर्टिगा
मारुति एर्टगा को बिजनेस के तौर पर काफी पसंद किया जाता है. वहीं अगर इस कार की खूबियों की बात की जाए तो इसके अंदर रिर्वस कैमरा, 2 ऐयर बैग्स शानदार ऐसी सिस्टम दिया गया है. इसकी सीटों को कंफर्ट के लिहाज से एक अच्छा सैप दिया गया है. इसके अलावा इसमें काफी स्पेस मिल जाता है. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल मोटर है जो पुरानी 1.4 लीटर इकाई की जगह लेती है. नया इंजन सुजुकी की एसएचवीएस हल्के-हाइब्रिड तकनीक के साथ दिया जाता है और इसे 4-स्पीड एटी के विकल्प के साथ पेश किया गया है. इसे साल 2018 के नवंबर महीने में लाॅन्च किया गया था और इसकी कीमत की शुरुआत 7.44 लाख रुपए से होती है और 10.9 लाख तक जाती है.