नयी दिल्ली, 25 सितंबर त्वरित आपूर्ति मंच (क्विक कॉमर्स) जेप्टो को लगातार दूसरे साल पेशेवरों के मंच लिंक्डइन की 2024 की भारत के शीर्ष स्टार्टअप की सूची में पहला स्थान मिला है।
यह उन उभरती कंपनियों की वार्षिक रैंकिंग है जहां पेशेवर काम करना चाहते हैं।
यह सूची वैश्विक स्तर पर एक अरब से अधिक लिंक्डइन सदस्यों की गतिविधियों पर आधारित आंकड़ों के आधार पर तैयार की गई है।
यह सूची चार स्तंभ- रोजगार वृद्धि, जुड़ाव, नौकरी में रुचि और शीर्ष प्रतिभाओं के आकर्षण के आधार पर स्टार्टअप कंपनी का आकलन करती है।
जेप्टो के बाद अनुपालन कंपनी स्प्रिंटो और क्लाउड स्टोरेज प्रबंधन मंच ल्यूसिडिटी का स्थान रहा।
लिंक्डइन इंडिया की करियर विशेषज्ञ और संपादकीय प्रमुख नीरजिता बनर्जी ने कहा, “इस साल की शीर्ष स्टार्टअप सूची भारत के उभरते हुए उद्यमशील पारिस्थितिकी तंत्र का सच्चा प्रतिबिंब है। बेंगलुरु लगातार आगे बढ़ रहा है, क्योंकि शीर्ष स्टार्टअप में से 50 प्रतिशत का मुख्यालय इसी शहर में है।”
उन्होंने कहा, “इस वर्ष की सूची में 14 स्टार्टअप (कुल 20 में से) नए हैं तथा जैव ईंधन, अनुपालन और मानसिक स्वास्थ्य जैसी कई श्रेणियां पहली बार शामिल की गई हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)