Mumbai: मुंबई में यूट्यूबर गिरफ्तार, 50 लाख रुपये की चरस बरामद
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई, 4 सितंबर : पुलिस ने एक यूट्यूब चैनल के निदेशक को शुक्रवार को गिरफ्तार किया और उसके पास एक किलोग्राम चरस बरामद हुई जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये है.

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि गौतम दत्ता (43) को मुंबई अपराध शाखा के मादक द्रव्य निरोधक प्रकोष्ठ (एएनसी) ने उपनगर अंधेरी (पश्चिम) से गिरफ्तार किया. यह भी पढ़ें : ABP-CVoter-IANS Survey: साल 2022 में होने वाले पांच राज्यों के चुनाव में 41.3 फीसदी लोग राहुल गांधी से संतुष्ट नहीं

उन्होंने कहा कि जुहू-वर्सोवा लिंक रोड इलाके का रहने वाला दत्ता यूट्यूब पर एक चैनल चलाता है और वह इस चैनल का निदेशक भी है. अधिकारी ने कहा कि वह बॉलीवुड से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है और संदेह है कि वह फिल्म कलाकारों को चरस की आपूर्ति करता है.