देश की खबरें | राजस्थान में नौजवान हैरान एवं किसान परेशान: त्रिवेदी

जयपुर, चार नवंबर राज्यसभा सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राजस्थान में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल पर तंज करते हुए शनिवार को कहा कि यहां 'नौजवान हैरान, किसान परेशान, कानून व्यवस्था लहूलुहान' है।

इसके साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जनादेश से सरकार बनाएगी।

यहां मीडिया से बातचीत में त्रिवेदी ने कहा कि गत पांच साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली 'कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार की भरमार है, नारियों का सम्मान तार-तार है, तुष्टिकरण की भरमार है और इस दृश्य को देखकर वेदना होती है।'

पार्टी के बयान के अनुसार भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि राजस्थान में पहले कभी कट्टरपंथियों का मनोबल इतना ऊंचा नहीं था जैसा कि अभी है। उनका कहना था कि कानून व्यवस्था इतनी ध्वस्त नहीं थी जो इस समय दिखाई दे रही है।

उन्होंने महिलाओं और दलितों पर अत्याचार को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा।

केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने तीन करोड़ 40 लाख जन-धन खाते खोले जिसके माध्यम से 12000 करोड रुपये जमा हुए। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत प्रदेश में 25 लाख लाभार्थियों को ऋण दिया गया जिसमें से नौ लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिला। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 70,316 किलोमीटर की सड़कें बनी है जिसमें 15000 किलोमीटर से ज्यादा गावों को ढाणियों से जोड़ा गया।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 82 लाख से ज्यादा किसानों को 16000 करोड़ रुपये की राशि मिली।

आगामी विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमें पूर्ण विश्वास है, कि अब परिवर्तन का समय आ गया है। राजस्थान की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है...राजस्थान में ऐतिहासिक जनादेश से भाजपा सरकार बनाएगी।’’

पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)