Heart Attack in Train: दिल का दौरा पड़ने से 22 वर्षीय युवक की ट्रेन में मौत
खजुराहो एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालय में सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.
जयपुर, 21 अगस्त: खजुराहो एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालय में सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. चित्तौड़गढ़ के राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाने के हेड कांस्टेबल सांवर सिंह ने बताया कि चित्तौड़गढ़ के सेंथी निवासी अक्षय की ट्रेन में मौत हो गई.उन्होंने बताया कि अक्षय रामेश्वरम में एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद अपने परिवार के साथ घर जा रहा था. पुरुषों की तुलना में महिलाओं को दिल का दौरा पड़ने का ज्यादा खतरा, ये है कारण.
पुलिस ने बताया कि वह अगले महीने मेडिकल की पढ़ाई के लिए सर्बिया जाने वाला था. सिंह ने कहा कि चित्तौड़गढ़ से एक समूह रामेश्वरम में चल रही भागवत कथा में भाग लेने गया था जिसमें अक्षय भी शामिल था. वह खजुराहो-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा था.
अक्षय को एंबुलेंस में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)