बेंगलुरु, नौ अप्रैल कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने भाजपा नीत केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी किये जाने के खिलाफ बुधवार को राज्य के कई हिस्सों में प्रदर्शन किया।
इस आंदोलन को राज्य के कांग्रेस शासन में कथित मूल्य वृद्धि के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आयोजित 'जनाक्रोश यात्रा' के जवाब के रूप में देखा जा रहा है।
युवा कांग्रेस के नेताओं ने आज हुबली, धारवाड़, कलबुर्गी, यादगीर और कोडागु जिलों में रैलियां निकालीं।
कलबुर्गी में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर, बैनर, तख्तियां और खाली गैस सिलेंडर लेकर रैली निकाली तथा केंद्र की भाजपा सरकार की निंदा करते हुए नारे लगाए।
गैस सिलेंडर खरीदने में असमर्थ महिलाओं की दुर्दशा को सामने लाने के लिए प्रदर्शनकारियों ने सड़क के बीचों-बीच लकड़ियों का उपयोग करके पारंपरिक चूल्हा जलाया और उस पर खाना पकाया।
हुबली में युवा कांग्रेस के नेताओं ने सिर पर सिलेंडर रखकर संगोली रायन्ना सर्किल से मिनी विधान सौध तक जुलूस निकाला।
पूरे मार्च के दौरान आंदोलनकारियों ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए उसके खिलाफ नारे लगाए।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि भाजपा को अपनी जनाक्रोश यात्रा केंद्र के खिलाफ निकालनी चाहिए, न कि राज्य सरकार के खिलाफ।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को तुरंत वापस लेना चाहिए, अन्यथा वे अपना आंदोलन तेज कर देंगे।
धारवाड़ शहर में भी इसी तरह का विरोध प्रदर्शन हुआ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY