देश की खबरें | युवक ने पत्नी व बेटे की हत्या करने के बाद खुदकुशी की

जयपुर, 30 अप्रैल जयपुर के जगतपुरा इलाके में एक युवक ने आपसी विवाद के बाद तैश में आकर कथित तौर पर अपनी पत्नी व बेटे की हत्या कर दी और बाद में खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

प्रतापनगर पुलिस थाने के थानाधिकारी श्रीराम मीणा ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार रात लाजपत नगर इलाके में हुई।

गिरराज मीणा (33) की अपनी पत्नी समिता (30)से किसी बात को लेकर बहस हो गई। तैश में आकर गिरराज ने अपनी पत्नी व 13 महीने के बेटे का गला रेत दिया।

पुलिस अधिकारी के अनुसार पत्नी व बेटे की हत्या के बाद गिरराज ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पति-पत्नी दोनों केंद्रीय विद्यालय में अध्यापक थे। युवक बूंदी में तैनात था जबकि उसकी पत्नी जयपुर के स्कूल में कार्यरत थी और वे यहां किराये के मकान में रह रहे थे।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)