Paris Olympics 2024: आपका जीवन प्रेरणादायक है- ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान अमन सेहरावत से मोदी ने कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर पहलवान अमन सेहरावत की शनिवार को सराहना की और कहा कि उनका जीवन दूसरों के लिए प्रेरणादायक है.

अमन सहरावत (Photo Credits: Twitter)

Paris Olympics 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर पहलवान अमन सेहरावत की शनिवार को सराहना की और कहा कि उनका जीवन दूसरों के लिए प्रेरणादायक है. प्रधानमंत्री ने 21 वर्षीय पहलवान को फोन पर बधाई देते हुए कहा कि वह इस ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों में सबसे कम उम्र के है और उनकी यह उपलब्धि लंबे समय तक देश को खुशी देती रहेगी.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आपका जीवन देश के लोगों के लिए प्रेरणादायक है.’’ मोदी ने कहा कि सेहरावत ने कम उम्र में अपने माता-पिता को खो दिया था और उन्होंने खुद को कुश्ती के लिए समर्पित कर दिया. सेहरावत ने उन्हें दी गई सभी सुविधाओं के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और अगले ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का भरोसा जताया. यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: भारतीय खिलाड़ियों ने कहा, हॉकी के दिग्गज हैं श्रीजेश, अगली पीढियों को प्रेरित करेंगे

सेहरावत ने शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक खेलों में पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज को हराकर कांस्य पदक जीता. अंडर-23 विश्व चैंपियन पेरिस खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय पुरुष पहलवान थे और उन्होंने निराश नहीं किया. सेहरावत ने कांस्य प्ले-ऑफ में 13-5 से जीत हासिल की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\