BAN vs NZ 1st ODI Result: विल यंग के शतक और टॉम लाथम के अर्धशतक से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 44 रन से हराया
न्यूजीलैंड (Photo Credits: Twitter)

BAN vs NZ 1st ODI Result: यंग और लाथम ने तीसरे विकेट के लिए ऐसे समय में 176 रन की भागीदारी निभायी जब टीम ने अपने दो विकेट पहले ही ओवर में गंवा दिये थे. यह साझेदारी न्यूजीलैंड की पारी के लिए अहम साबित हुई और टीम ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सात विकेट पर 239 रन बनाये. न्यूजीलैंड ने पहले ही ओवर में विश्व कप में टीम के स्टार रहे रचिन रविंद्र और अनुभवी हेनरी निकोल्स के विकेट खो दिये जो खाता भी नहीं खोल सके. बारिश के कारण डकवर्थ लुईस पद्धति से बांग्लादेश को जीत के लिए 245 रन का लक्ष्य मिला लेकिन मेहमान टीम 30 ओवर में नौ विकेट पर 200 रन ही बना सकी. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मैदान पर बॉल नहीं कूड़े के टुकड़े को पकड़ने के लिए पूरी टीम को करना पड़ा संघर्ष, देखें मजेदार विडियो

न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज जोश क्लार्कसन ने पदार्पण में 24 रन देकर दो विकेट झटके। उनके अलावा एडम मिल्ने और ईश सोढ़ी ने दो दो विकेट चटकाये. अनामुल हक ने 39 गेंद में 43 रन और अफीफ हुसैन ने 28 गेंद में 38 रन बनाये जिससे एक समय ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश लक्ष्य तक पहुंच जाएगा. लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अहम क्षणों में विकेट हासिल किये.

यंग और लाथम की भागीदारी अहम थी जिसके दौरान दो बार बारिश की बाधा पड़ी जिससे न्यूजीलैंड की पारी के ओवरों को कम करना पड़ा. मैच एक घंटा देर से शुरू हुआ था जिससे इसे तब 46-46 ओवर का कर दिया गया था। फिर 13.5 ओवर के बाद आयी बारिश के कारण इसे 40 ओवर का कर दिया गया तब टीम का स्कोर दो विकेट पर 63 रन था. दूसरी बार जब बारिश आयी तक टीम ने 19 ओवर में दो विकेट पर 108 रन बना लिये थे जिससे इसे 30-30 ओवर का कर दिया गया.

लाथम ने 58 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। यंग ने 61 गेंद में पचासा पूरा किया और बारिश के कारण दूसरे ब्रेक के बाद बल्लेबाजी में तेजी दिखायी और लाथम से आगे निकल गये. यंग ने अंतिम ओवर में रन आउट होने से पहले पारी में 14 चौके और चार छक्के लगाये. लाथम ने अपना 24वां वनडे अर्धशतक पूरा किया और पारी के दौरान नौ चौके और तीन छक्के जड़े. लाथम के आउट होने के बाद मार्क चैपमैन ने 11 गेंद दो छक्कों की मदद से 20 रन बनाये. श्रृंखला का दूसरा मैच बुधवार को नेल्सन में और अंतिम मैच शनिवार को नेपियर में खेला जायेगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)