देश की खबरें | धौलपुर में युवक को गोली मारकर जख्मी किया, दो गिरफ्तार

धौलपुर (राजस्थान), तीन दिसंबर अपनी बहन का लगन टीका लेकर जा रहे युवक पर दो लोगों ने गोलीबारी कर दी जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी युवकों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना शुक्रवार रात की है और प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है।

उन्होंने बताया कि कि राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव हरकंद का पुरा निवासी ऋषिकेश उर्फ भोला ठाकुर शुक्रवार रात अपनी बहन का लगन टीका लेकर आगरा जिले के फतेहाबाद जा रहा था, तभी सामलियापुरा गांव के पास बाइक सवार दो युवकों ने भोला को गोली मार दी।

पुलिस के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। बिचोला मोड के पास आरोपी युवकों ने पुलिस को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी गोलीबारी में बदमाशों के पैरों में गोली लगी। पुलिस ने युवकों दबोच लिया जिनकी पहचान विष्णु उर्फ भूरा भगत व नीरज जाट के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक 12 बोर की बंदूक और 315 बोर का देसी कट्टा और कारतूस बरामद किए हैं।

उनके मुताबिक, आरोपी विष्णु भगत ‘हिस्ट्रीशीटर’ बदमाश है तथा उसके खिलाफ पहले भी गोलीबारी करने के मामले दर्ज हैं।

एसपी ने बताया कि गोली लगने से घायल ऋषिकेश उर्फ भोला ठाकुर को उपचार के लिए जयपुर रेफर किया गया है।

स. पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)