उत्तर प्रदेश: एटा में पुरानी रंजिश में युवक की हत्या
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के एटा जिले के जैथरा क्षेत्र में कथित तौर पर पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई.
एटा (उप्र), सात जनवरी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एटा (Eta) जिले के जैथरा क्षेत्र में कथित तौर पर पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई. अपर पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुनील कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि जैथरा थाना क्षेत्र के नगला गुमानी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर यशपाल (Yashpal) तथा उसके साथियों ने रामपाल जाटव (Rampal Jaatav) नामक व्यक्ति को बुधवार रात अपने घर में जबरन खींच लिया और उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्यारोपी केशपाल (Keshpal) को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके साथी भागने में सफल रहे, उनकी तलाश की जा रही है. रामपाल के भाई राजकिशन (Rajkishan) ने बताया कि उनका भाई बुधवार रात खाना खाकर घर से निकला था तभी केशपाल और उसके साथियों ने उसे पकड़ लिया और अपने घर में खींचकर ले गए और गोली मार दी.
राजकिशन ने बताया कि इससे पहले भी आरोपियों ने उसके एक और भाई की हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामले की जांच की जा रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)