देश की खबरें | सुलतानपुर में लखनऊ-बलिया मार्ग पर ट्रैक्टर से टकराने से कार सवार युवक की मौत

सुलतानपुर (उप्र), 24 दिसम्बर सुलतानपुर जिले के गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-बलिया मार्ग पर चीनी मिल के पास सोमवार की रात एक ट्रैक्टर से टक्कर होने से कार सवार एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गोसाईगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अखिलेश सिंह ने बताया कि सोमवार की रात करीब पौने बारह बजे के आसपास गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ-बलिया मार्ग पर चीनी मिल के पास सड़क हादसा हुआ।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान प्रयागराज के अल्लापुर थाना अंतर्गत नेता चौराहा निवासी उदित कुमार सिंह (39) के रूप में हुई है।

घटना का ब्यौरा देते हुए एसएचओ ने कहा कि एक ट्रैक्टर ट्रॉली कादीपुर की ओर जा रही थी, तभी पीछे से एक तेज रफ्तार कार सीधे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर पलट गई। कार पर चालक समेत दो लोग सवार थे। टक्कर के बाद कार का गेट खुलने पर एक व्यक्ति ने तो कूदकर जान बचा ली लेकिन दूसरा व्यक्ति कार के अंदर ही फंसा रहा। उसके सिर के पीछे हिस्से में गंभीर चोटें आईं।

टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस बुलाकर गंभीर रूप से घायल युवक को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि घटना में पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)