नोएडा (उप्र),31 मार्च नोएडा में यात्रा सेवा मुहैया कराने वाले एक ऐप के माध्यम से सफर करने पर 62 रुपये की यात्रा का बिल सात करोड़ 66 लाख रुपये आने का दिलचस्प मामला सामने आया है.
बताया जा रहा है कि संबंधित ऐप ने इसपर खेद प्रकट करते हुए मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है.
नोएडा पुलिस का कहना है कि उसे इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है, अगर शिकायत मिलती है तो मामले की जांच की जाएगी.
देखें वीडियो :
सुबह-सुबह @Uber_India ने @TenguriyaDeepak को इतना अमीर बना दिया कि Uber की फ्रैंचाइजी लेने की सोच रहा है अगला. मस्त बात है कि अभी ट्रिप कैंसल भी नहीं हुई है. 62 रुपये में ऑटो बुक करके तुरंत बनें करोडपति कर्ज़दार. pic.twitter.com/UgbHVcg60t
— Ashish Mishra (@ktakshish) March 29, 2024
दरअसल, आशीष मिश्रा नाम के एक युवक ने 22 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला और कहा कि उसकी यात्रा का सात करोड़ 66 लाख 83 हजार 762 रुपये का बिल आया है.
मिश्रा ने कहा कि यात्रा का बिल शुरुआत में 62 रुपये दिख रहा था लेकिन बाद में यह करोड़ों पर पहुंच गया.वीडियो में युवक कह रहा है कि वह मंगल या चांद पर जाता तो भी शायद उसका इतना बिल नहीं आता.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)