देश की खबरें | मां की बीमारी से दुखी होकर युवक ने की आत्महत्या
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोटा, 28 सितंबर कोटा जिले के जवाहर नगर इलाके में मां की बीमारी से दुखी होकर और आर्थिक तंगी के कारण 26 वर्षीय एक युवक ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि उसकी पहचान विज्ञान नगर एक्सटेंशन निवासी सौरभ अग्रवाल के रूप में हुई है।

यह भी पढ़े | Farm Bills 2020: किसान बिल के विरोध में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई नेता गिरफ्तार.

जवाहर नगर थाने के अधिकारी रामकिशन वर्मा ने कहा कि उसका शव रविवार को राजीव गांधी नगर इलाके में एक होटल के कमरे में छत के पंखे से लटका मिला।

उन्होंने बताया कि युवक शनिवार रात होटल आया था और होटल के पार्किंग क्षेत्र में अपनी कार खड़ी की थी।

यह भी पढ़े | MPSC Prelims Admit Card 2020 Released: एमपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड हुआ जारी, mahampsc.mahaonline.gov.in पर करें डाउनलोड.

वर्मा ने कहा कि जब वह रविवार सुबह नहीं उठा तो होटल के मैनेजर ने उसके मोबाइल नंबर पर कॉल किया और जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को फोन किया।

उन्होंने कहा कि लग रहा है कि युवक ने आत्महत्या कर ली क्योंकि वह अपनी कैंसर पीड़ित मां की बीमारी से दुखी था। साथ ही वह लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था

पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है।

मामले में आगे की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)