PM Modi Tweet on Vinesh Phogat: आप भारत का गौरव हो, मजबूती से वापसी करनी है , प्रधानमंत्री मोदी ने विनेश फोगाट से कहा

नयी दिल्ली, 7 अगस्त : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक के फाइनल से पहले वजन अधिक होने के कारण अयोग्य करार दी गई पहलवान विनेश फोगाट को हौसला देते हुए कहा कि वह भारत का गौरव हैं और उन्हें मजबूती से वापसी करनी है . विनेश को महिलाओं की 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले वजन अधिक पाये जाने के कारण बुधवार को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया .

विनेश ने ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था . उन्हें आज देर रात स्वर्ण पदक का मुकाबला खेलना था . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनेश की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि वह भारत का गौरव हैं और उन्हें मजबूती से वापसी करनी है . यह भी पढ़ें : PM Modi Tweet on Vinesh Phogat: आप चैंपियनों में चैंपियन हो’, पीएम मोदी ने बढ़ाया महिला पहलवान विनेश फोगाट का हौसला

उन्होंने एक्स पर लिखा ,‘‘ विनेश आप चैम्पियनों में चैम्पियन हो . आप भारत का गौरव हो और हर भारतीय के लिये प्रेरणास्रोत हो .’’ उन्होंने आगे लिखा ,‘‘ आज के झटके से दुख पहुंचा है . काश मैं शब्दों में बता पाता कि इस समय कितना मायूस हूं . लेकिन मुझे पता है कि आप फिर वापसी करोगी . चुनौतियों का डटकर सामना करना आपके स्वभाव में है . मजबूती से वापसी करो . हम सभी आपके साथ हैं .’’