यूपी पत्रकार विक्रम जोशी हत्याकांड: सीएम योगी का ऐलान- पत्नी को सरकारी नौकरी, बच्चों की निशुल्क पढ़ाई और दस लाख की आर्थिक मदद
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार वालों को दस लाख रूपये की आर्थिक मदद का बुधवार ऐलान किया .
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी (Vikram Joshi) के परिवार वालों को दस लाख रूपये की आर्थिक मदद का बुधवार ऐलान किया.राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि योगी ने दस लाख रूपये की आर्थिक मदद के अलावा विक्रम की पत्नी को नौकरी तथा उनके बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा की भी घोषणा की ।गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम की दो दिन पहले बदमाशों ने सिर में गोली मार दी थी. घायल विक्रम की बुधवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
जोशी ने अपनी भांजी से छेड़खानी की शिकायत 16 जुलाई को पुलिस में दर्ज करायी थी। उन पर सोमवार को रात करीब साढ़े दस बजे आरोपियों द्वारा हमला किया गया. उस समय वह अपनी दो बेटियों के साथ मोटरसाइकिल से विजयनगर स्थित घर लौट रहे थे.स्थानीय हिन्दी दैनिक में काम करने वाले विक्रम को घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और मां हैं. समाजवादी पार्टी ने विक्रम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए परिवार वालों को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. पार्टी ने सरकार से पीड़ित परिवार को ज्यादा आर्थिक मदद देने और उनके बच्चों का खर्च सरकार द्वारा वहन करने की मांग की है. यह भी पढ़े: गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या को लेकर राहुल गांधी का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज
सपा प्रवक्ता एस विक्रम सिंह ने बताया, ‘सपा जोशी के परिवार को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी । सरकार को पीड़ित परिवार को 25 लाख रूपये की आर्थिक मदद देनी चाहिए और उनके बच्चों की शिक्षा का खर्च वहन करना चाहिए. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जोशी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार की खबरें सुर्खियां बन रही हैं .
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी जोशी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पार्टी जोशी के परिवार वालों को समय पर मदद की मांग करती है, जैसा राज्य सरकार ने घोषणा की है.मायावती ने कहा कि बेहतर होगा कि जोशी के परिवार वालों को मदद के लिए भटकना ना पड़े .
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)