देश की खबरें | योगी और अखिलेश ने अमर सिंह के निधन पर व्यक्त किया शोक
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, एक अगस्त उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्यसभा सांसद और सपा के पूर्व नेता अमर सिंह के निधन पर शनिवार को गहरा शोक व्यक्त किया ।

योगी ने कहा कि अमर सिंह एक वरिष्ठ एवं अनुभवी राजनेता थे। उन्होंने टवीट किया, ''अपनी विशिष्ट कार्यशैली से भारतीय राजनीति पर अमिट प्रभाव डालने वाले मृदुभाषी राजनेता, सांसद श्री अमर सिंह जी का निधन दुःखद है । उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें । ओम शांति!''

यह भी पढ़े | पंजाब: पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 944 नए मामले सामने आए, 19 की मौत : 1 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमर सिंह के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की । उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है ।

यादव ने अमर सिंह के निधन को अत्यंत दुःखद बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

यह भी पढ़े | दिल्ली: मनीष सिसोदिया ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, कहा- दिल्ली के साथ दोहरी नीति अपनाई जा रही है.

सपा अध्यक्ष ने टवीट किया, ''श्री अमर सिंह जी के स्नेह-सान्निध्य से वंचित होने पर भावपूर्ण संवेदना एवं श्रद्धांजलि ।''

उन्होंने अपने पिता मुलायम सिंह और खुद के साथ अमर सिंह की एक तस्वीर भी शेयर की है ।

किडनी की लम्बी बीमारी के चलते अमर सिंह का शनिवार दोपहर सिंगापुर में निधन हो गया । उनके परिवार में पत्नी और दो पुत्रियां हैं।

पूर्व राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने भी अमर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अमर सिंह से उनके व्यक्तिगत संबंध थे । उन्होंने परिवार वालों के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की ।

अमृत

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)