चंदौली/ जौनपुर (उप्र), चार मार्च उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर ‘अपराधियों और गुंडों’ को पनाह देने का शुक्रवार को आरोप लगाया।
योगी ने कहा, ‘‘राज्य में सपा की पिछली सरकार में अपराध करने वाले माफिया खुली जीपों में 'तमंचा' लहराने की बजाय अब व्हीलचेयर पर कीड़ों की तरह रेंगते नजर आ रहे हैं।’’
चंदौली के सैयद राजा और जौनपुर के मड़ियाहूं और जाफराबाद विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए योगी ने सपा, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की संवेदना गरीबों, किसानों, नौजवानों और महिलाओं के साथ नहीं है बल्कि उनकी संवेदना आतंकवादियों, पेशेवर माफियाओं और अपराधियों के साथ है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में उत्तर प्रदेश में विकास और ‘बुलडोजर’ साथ-साथ चलाने की कार्रवाई शुरू हुई है।
मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "अगर राज्य में 'दमदार' सरकार होगी, तो बुलडोजर और विकास साथ-साथ चलेगा। मऊ में 'यादवों' को मारने वाले, व्यापारियों के घरों में आग लगाने वाले, मऊ को दंगों की आग में डालने वाले माफिया पिछली सरकारों द्वारा संरक्षित थे लेकिन हमारी सरकार ने उन्हें सही सबक सिखाया है और सभी माफिया को जेलों में डाल दिया है।''
उन्होंने दावा किया कि राज्य विधानसभा के अब तक हुए छह चरणों के मतदान में भाजपा ने विपक्षी दलों पर निर्णायक बढ़त बना ली है। उन्होंने कहा, ‘‘रुझान बताते हैं कि हम इन चरणों में 275 सीटों के आंकड़े को पार कर चुके हैं।’’
योगी ने सपा की पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केवल ईद और मुहर्रम पर ही निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जाती थी। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार में पांच लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई, जबकि दो करोड़ युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि सपा चाहती है कि विकास सिर्फ सैफई का होना चाहिए। उन्होंने अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के साथ-साथ काशी विश्वनाथ धाम, मथुरा, गोकुल और वृंदावन आदि धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की भी सिलसिलेवार चर्चा की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)