जरुरी जानकारी | यस बैंक का 15,000 करोड़ रुपये का एफपीओ 93 प्रतिशत अभिदान पाने के साथ पार लगा

नयी दिल्ली, 17 जुलाई निजी क्षेत्र के यस बैंक का 15,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिये लाया गया फॉलोआन सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) शुक्रवार को 93 प्रतिशत अभिदान पाने के साथ पार पाने में सफल रहा।

एफपीओ में एंकर निवेशक के हिस्से को भी शामिल करने के बाद कुल अभिदान 95 प्रतिशत हो जायेगा।

यह भी पढ़े | Monsoon 2020 Forecast: सौराष्ट्र और कच्छ में आज होगी भारी बारिश, IMD ने गुजरात, कोंकण और गोवा के लिए जारी किया अलर्ट.

बैंक को एसबीआई कैपिटल मार्किट्स की मदद से 15,000 करोड़ रुपये की लक्षित राशि प्राप्त हो जायेगी। एसबीआई कैपिटल मार्किट्स ने एफपीओ के लिये वचन दिया था।

किसी भी इश्यू को यदि उसके कुल आकार का 90 प्रतिशत तक अभिदान मिल जाता है तो उसे सफल मान लिया जाता है।

यह भी पढ़े | राहुल गांधी बोले- 10 अगस्त तक देश में होंगे कोरोना के 20 लाख से ज्यादा केस, महामारी रोकने के ठोस कदम उठाए सरकार.

यस बैंक ने एफपीओ के लिये 12 से 13 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था। इश्यू 15 जुलाई को खुलकर आज बंद हो गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)