Year Ender 2021: झारखंड में नक्सलवाद पर कसी गई नकेल, 443 नक्सली गिरफ्तार
झारखंड में इस वर्ष सुरक्षाबलों ने एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली प्रशांत बोस समेत 443 नक्सलियों को गिरफ्तार कर नक्सलवाद पर नकेल कसने में बड़ी सफलता हासिल की.
रांची, 31 दिसंबर : झारखंड में इस वर्ष सुरक्षाबलों ने एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली प्रशांत बोस समेत 443 नक्सलियों को गिरफ्तार कर नक्सलवाद पर नकेल कसने में बड़ी सफलता हासिल की. इसके साथ ही विभिन्न मुठभेड़ों में छह नक्सलियों को मार गिराया गया लेकिन इस दौरान पांच सुरक्षाकर्मियों की भी जान चली गई. माओवादी कमांडर प्रशांत बोस उर्फ ‘किशन दा’ को पुलिस ने 11 नवंबर की रात उसकी माओवादी कमांडर पत्नी शीला मरांडी के साथ सराईकेला खरसांवा के एक अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया जहां वह कई दिन से इलाज करा रहा था.
नक्सलियों के खिलाफ अभियान में इसे सुरक्षाबलों की इस साल की सबसे बड़ी सफलता माना जा रहा है. इस साल सुरक्षाबलों के समक्ष कुल 19 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया और उन्होंने हथियार एवं गोला-बारूद भी पुलिस को सौंप दिया. समर्पण करनेवाले इन नक्सलियों को राज्य सरकार ने आत्मसमर्पण नीति का लाभ भी प्रदान किया. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: बड़े भाई के भाग कर शादी करने से अपमानित होने के चलते व्यक्ति ने की आत्महत्या
झारखंड पुलिस के प्रवक्ता एवं पुलिस महानिरीक्षक (कार्रवाई) ए वी होमकर ने ‘पीटीआई ’ को बताया कि वर्ष 2021 में पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों ने राज्य में कुल 443 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जबकि इस दौरान विभिन्न मुठभेड़ों में छह नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया.